जन अनुशासन पखवाड़ा में कपड़ा व्यापारियों, रेडिमेड व्यापारियों, सोने-चांदी का कार्य करने वाले ज्वैलर्स के दुकानदारों को अपनी दुकानें खोलने की छूट नहीं मिलने पर गुरुवार को कपड़ा व्यापारियों ने उपखण्ड अधिकारी डॉ. राकेश कुमार मीणा को ज्ञापन सौंपकर शादी-ब्याह के सीजन के इस दौर में विशेष परिस्थिति में कुछ समय के लिए दुकानों को खोलने की छूट देने की मांग की। कपड़ा व्यापारी उत्तम चन्द जैन, विमल कुमार जैन, सहित व्यापारियों ने उपखण्ड अधिकारी से आग्रह किया कि इन दिनों शादी-ब्याह का सीजन चल रहा है लम्बे अंतराल के बाद शादियां होने व कई शादी-ब्याह वाले परिवारों के शादी-ब्याह के कपड़ों का पूर्व में ऑर्डर किया हुआ है जिससे उनको कपड़े देना आवश्यक है। ऐसे में मांगलिक कार्यक्रम के आयोजनकर्ताओं द्वारा दुकानदारों को बार-बार अपना बुक किया हुआ सामान देने की मांग की जा रही है वही दुकानदारों द्वारा चोरी छिपे सामान देने पर एडवायजरी के उल्लघंन में उनको पुलिस प्रशासन द्वारा परेशान किया जा रहा है। उनके चालान काटे जा रहे है ऐसे में दुकानदार दुविधा की स्थिति में पड़े हुए है। व्यापारियों ने बताया कि प्रशासन की ओर से जितने भी समय की उनको दुकानें खोलने की छूट प्रदान की जाएगी उस दौरान कोरोना एडवायजरी के निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा। इसी क्रम में ऑप्टिकल की दुकान लगाने वाले दुकानदारों ने भी चिकित्सकों द्वारा पर्चियां भेजे जाने व पात्र व वरिष्ठ नागरिकों के लिए चश्मे का प्रयोग आवश्यक व चिकित्सा सेवाओं में आने के चलते उनको भी छूट प्रदान करते हुए उनको छूट की श्रेणी में रखने की मांग की है। इसी क्रम में मिठाई, रेडीमेड, इलेक्ट्रोनिक्स, स्टेशनरी आदि के संघ के प्रतिनिधियों ने भी अल्प समय के लिए दुकान खोले जाने की अनुमति दिए जाने की मांग की है।