टोंक जिला पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश के निर्देश पर टोंक जिले में वंचित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मालपुरा राकेश बेरवा व पुलिस उप अधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड़ के नेतृत्व में विशेष टीम द्वारा कड़ी मेहनत लगन से अथक प्रयास कर रेंज स्तर पर घोषित दस हजार रूपए के इनामी अपराधी कालू उर्फ अखेराज को भवानीपुरा के जंगलों से गिरफ्तार कर मालपुरा पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। जिले में वंचित अपराधियों की धर-पकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस उपाधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड़ के नेतृत्व में रेंज स्तर पर घोषित दस हजार की ईनामी अपराधी कालू उर्फ अखेराज को गिरफ्तार किया। विशेष टीम द्वारा अपराधी को भवानीपुरा के जंगलों से गिरफ्तार कर पुलिस ने बडी सफलता हासिल की है। अपराधी पर टोंक, अजमेर, जयपुर, सवाई माधोपुर, नागौर व भीलवाड़ा आदि जिलों में बलात्कार, अपहरण, चोरी, नकबजनी, लूट, हत्या सहित डकैती आम्र्सएक्ट में हत्या जैसे संगीन धाराओं के कुल 23 प्रकरण दर्ज है। आरोपी वर्ष 2011 से ही थाना मालपुरा का हिस्ट्रीशीटर भी है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पिछले कई समय से पुलिस टीम द्वारा लगातार दबिश देकर गिरफ्तारी के भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन आरोपी बहुत ही शातिर निकला वह अपने निवास स्थान को बार-बार बदल लेता था। वह अधिकतर समय पहाड़ों के जंगलों में छिपकर रह रहा था। पकडा गया आरोपी अजमेर रेंज स्तर पर टॉप 10 वांछित आरोपियों में से एक है। जिस पर महानिरीक्षक पुलिस अजमेर रेंज अजमेर द्वारा दस हजार रूपए का ईनाम का घोषित किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here