स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में कार्यरत शिक्षिका अलका शुक्ला को पुत्री देवांशी कटारा का चयन इंफोसिस कंपनी की गोल्डन गर्ल योजना में होने पर प्रधानाचार्य हंसराज जाट ने बधाई देकर उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। शिक्षिका शुक्ला ने बताया कि कंपनी की चेयरपर्सन सुधानारायण मूर्ति व उनके गु्रप द्वारा चुनिंदा खेलो में राष्ट्र स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने वाली खेल प्रतिभाओं का चयन कर उन्हें खेल में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तैयार करती है। जयपुर निवासी व निशानेबाजी में खेलो इंडिया मेडलिस्ट व नेशनल मेडलिस्ट बालिका देवांशी कटारा पुत्री अलका-रमाकांत कटारा का चयन दो दिवसीय इंटरेक्शन के लिए हुआ है। यह इंटरेक्शन बैंगलोर में आयोजित होगा व खेल से संबंधित प्रशिक्षण तथा छात्रवृत्ति दिया जाकर देश के लिए बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तैयार किया जाएगा। ज्ञातव्य है कि पिताजी आयुर्वेद चिकित्सक व माँ स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल मालपुरा में विज्ञान की शिक्षिका है । प्रधानाचार्य हँसराज जाट व स्टाफ ने शिक्षिका अलका शुक्ला को बेटी की उपलब्धि पर बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।