जिलाशिक्षाधिकारी के स्वागत में उमड रहे है शिक्षक संगठन

0
52

निजी शिक्षण संस्थान संघ की ओर से नवनियुक्त जिला शिक्षाधिकारी कम मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रमाकांत स्वामी का जोरदार स्वागत किया गया। स्वामी की नियुक्ति पर संगठन की ओर से माल्यापर्ण एवं साफा बंधवाकर सम्मान किया गया एवं सभी संस्था संचालकों एवं शिक्षकों ने स्वामी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर स्वामी ने भरोसा दिलाया कि शिक्षा से जुडे सभी नवाचारों को लागू कर शिक्षण व्यवस्था को सुद्ढ किया जाएगा जिसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है। इस अवसर पर ब्लॉक शिक्षाधिकारी श्योजीलाल बैरवा, सिन्धौलिया प्रधानाचार्य रामगोपाल जाट, निजी शिक्षण संस्थान संघ अध्यक्ष रमाकांत पाठक, मधुसूदन पारीक, प्रकाश चंद पाटनी, नन्दकिशोर शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे। इसी क्रम में राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम के शिक्षकों ने भी स्वामी को स्वागत एवं सम्मान कर शुभकामनाएं दी। जिलाध्यक्ष धन सिंह राजावत, रमेश चंद दाधीच, जिलामंत्री कन्हैया लाल मीणा सहित सभी शिक्षकों ने स्वामी को मालाएं पहनाकर स्वागत किया एवं साफा बंधवाकर सम्मान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here