राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भवानीपुरा डिग्गी में प्रधानाध्यापक अमर सिंह ने स्वयं भामाशाह बनते हुए विद्यार्थियों को निःशुल्क जूते मौजे का वितरण किया गया। इनका वितरण पंचायत पदेन प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी सीमा सिंह के हाथों किया गया। इस मौके शिक्षिका वंदना विजय, मोनिका चौधरी, सीमा खारोल एवं शिक्षक श्रीराम जाट आदि उपस्थित थे। विद्यालय में गत दिनों हर हाथ कलम अभियान के तहत मिनी स्टेशनरी बैंक स्थापित होने सहित शिक्षिका मोनिका चौधरी की ओर से निःशुल्क जर्सियां भी वितरित की गई थी।