राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पचेवर में मंगलवार को वार्षिक उत्सव व सम्मान समारोह आयोजित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अथिति पूर्व सरपंच घनश्याम गुर्जर ने शिरकत की।पूर्व सरपंच घनश्याम गुर्जर ने माँ सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्य गीता कटेला ने की।कार्यक्रम में मंच का संचालन प्राध्यापक सुरेश कुमार वर्मा द्वारा किया गया।कार्यक्रम का आगाज स्थानीय विद्यालय की छात्राओं ने गणेश वंदना के साथ मेहमानों का स्वागत करते हुए किया। मुख्य अतिथि पूर्व सरपंच घनश्याम गुर्जर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि संस्कारमयी शिक्षा नशामुक्ति से ही विद्यार्थी का सर्वांगीण विकास संभव है।उन्होंने कहा कि संस्कारमयी शिक्षा,व्यसन मुक्त समाज,राग द्वेष को छोड़कर आपस में प्रेमभाव उत्पन्न करना इसी विचार धारा के साथ पढाई करनी चाहिए।इस दौरान विद्यालय परिवार की ओर से समारोह में भामाशाहों का माला व साफा पहनाकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।कार्यक्रम में सांस्कृतिक ने प्रस्तुतियों अतिथियों का मन मोह लिया।इसके बाद विद्यालय की ओर से समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया।वहीं भामाशाहों द्वारा विद्यालय में आर्थिक सहयोग की घोषणा की।इस दौरान कार्यक्रम में रामनारायण सैनी,किशन लाल टेलर,सुरेश सिंगोदिया,रामस्वरूप साहू,सीताराम टेलर,राधेश्याम सैनी,गणेश साहू,सीआर सन्तोष कंवर,समस्त अध्यापक व अथितिगण मौजूद रहे।