दशनाम गोस्वामी समाज समिति डिग्गी-मालपुरा के तत्वावधान में रविवार को गोस्वामी समाज धर्मशाला डिग्गी में समाज की प्रतिभाओं का प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि दशनाम गोस्वामी समाज समिति के भरतपुर संभाग प्रभारी जगदीशपुरी, जिलाध्यक्ष कैलाशपुरी ने समाज की 100 से अधिक प्रतिभाओं का सम्मान करते हुए समय-समय पर ऐसे आयोजन करने व प्रतिभाओं का सम्मान करने की बात कहते हुए कहा कि प्रतिभाओं का सम्मान करने से उनका हौंसला बढ़ता है। सम्मान से अन्य युवाओं को भी आगे बढऩे की प्रेरणा मिलती है।