राजकीय उमा विद्यालय मालपुरा में बुधवार को परीक्षा पर संवाद कार्यक्रम में प्रधानाचार्य गिरधर सिंह ने विद्यालय में अध्ययनरत 1700 विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को सम्बोधित किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य गिरधर सिंह ने अपने ओजस्वी उदबोधन में विद्यार्थियों से माध्यमिक शिक्षक बोर्ड परीक्षा में मेरिट (योग्यता सूची)में स्थान बनाने वाले विद्यार्थियों का स्मरण कर विद्यालय की मेरिट देने की परम्परा को इस वर्ष भी कायम रखने का आह्वान किया। प्रधानाचार्य गिरधर सिंह ने परीक्षा पर संवाद कार्यक्रम के तहत बोलते हुए विद्यार्थियों से पहला सुख निरोगी काया को ध्यान में रखते हुए मौसमी बीमारियों से स्वयं को बचाते हुए उचित आहार लेने पर बल दिया। उन्होंने बताया कि देश का भविष्य युवाओं में निहित है। उन्होंने कहा कि परीक्षा को भी हमें उत्सव की तरह लेना चाहिए। अब समय आ गया है जब प्रत्येक विद्यार्थी अपने में निहित शक्तियों को पहचाने एवं तनाव एवं भयमुक्त होकर परीक्षा का सामना करे। विद्यार्थियों को समग्र प्रबंधन की कला को अपनाते हुए अधिकाधिक अंक प्राप्त करने हेतु शुभकामनाएं प्रदान की। अन्य विषय विशेषज्ञ शिक्षकों ने भी विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता को लेकर आवश्यक गुर बताए। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा जिज्ञासावश पूछे गए प्रश्रों का संतोषकजनक उत्तर दिया गया जिसके बाद विद्यार्थियों ने भी अपने आपको परीक्षा के लिए पूणरूपेण तैयार करने का संकल्प लिया।