अधिकाधिक संख्या में आवेदन कर उठाए राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ: एसडीएम वर्मा

0
16
-धौली में आयोजित प्रशासन गांव के संग अभियान शिविर में पात्रों को लाभान्वित करते एसडीएम व जनप्रतिनिधि
-धौली में आयोजित प्रशासन गांव के संग अभियान शिविर में पात्रों को लाभान्वित करते एसडीएम व जनप्रतिनिधि

उपखंड के धोली ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में  प्रशासन गांवों के संग अभियान का आयोजन किया गया। शिविर में एडीएम प्रभाती लाल जाट, उपखंड अधिकारी रामकुमार वर्मा, प्रधान सकराम चोपड़ा, जिला परिषद् सदस्य छोगालाल गुर्जर, सरपंच भंवर लाल बैरवा, समाज सेवी श्रीराम जाट, सीआर प्रभु लाल मीणा, तहसीलदार जी.आर.बैरवा, नायब तहसीलदार प्रहलाद सिंह, विकास अधिकारी सतपाल कुमावत, हिम्मत सिंह धोली, वार्ड पंच बंशी लाल शर्मा सहित अतिथियों ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर मौके पर ही समस्याओं का निस्तारण किया। शिविर में राजस्व विभाग की ओर से पटवारी यदुवीर सिंह, सुमेर सिंह यादव ने तकासमा के 25, नाम शुद्धिकरण के 200, नामांतरण के 250, नकल के 200 प्रकरणों का निस्तारण किया। जन आधार में 12 नवीन जन आधार,  318 नामों को जोडऩे, 152 के शुद्धिकरण व चार जन आधार में बंटवारा किया गया। विद्युत विभाग की ओर से शिविर में मौके पर ही चार घरेलु आवेदन लेकर हाथोंहाथ 4 मीटर उपलब्ध करवाकर घरों में लाईट जलाई गई। भीपुर निवासी दिव्यांग जगदीशी देवी के घर में बल्ब जगमगाया।  ग्राम पंचायत धोली की ओर से शिविर में 210 पट्टों का वितरण किया गया। रोडवेज विभाग की ओर से 30 पास बनाए गए। कृषि विभाग की ओर से 3 फार्म पौण्ड, 4 कृषि यंत्र, 23 पाइपलाइन, 50 मृदा स्वास्थ्य कार्ड व एक स्प्रे मशीन का वितरण किया गया। आयुर्वेद विभाग की ओर से 92 रोगियों की जांच की जाकर दवाइयों का वितरण किया गया शिविर में सभी विभागों की ओर से अपने-अपने विभागों की ओर से चलाई जा रही लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में अतिथि जिला परिषद् सदस्य छोगालाल गुर्जर व प्रधान सकराम चोपड़ा ने ग्रामीणों को राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here