अखिल भारतीय विजयवर्गीय (वैश्य)महासभा शाखा मालपुरा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं नवगठित कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह विजयवर्गीय सेवा सदन में दोपहर 12 बजे आयोजित किया जाएगा। समारोह में मुख्य अतिथि कोटा महापौर महेश विजयवर्गीय, अध्यक्षता अखिल भारतीय विजयवर्गीय(वैश्य)महासभा अध्यक्ष सी पी विजयवर्गीय, विशिष्ठ अतिथि एस के विजयवर्गीय, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष हाडौती प्रदेश, रामजीलाल विजयवर्गीय खणूज वाले पूर्व प्रदेशाध्यक्ष, टोंक प्रदेश, जिलाध्यक्ष वैश्य महासम्मेलन, जे एन विजयवर्गीय, निदेशक राजस्थान संस्कृत भाषा अकादमी जयपुर रहेंगे। समारोह में अतिथियों का स्वागत-सम्मान, कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह एवं स्नेहभोज का आयोजन किया जाएगा। अध्यक्ष मुरलीधर विजय ने सभी समाजबंधुओं से अधिकाधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान किया है।