उपखंड के लावा-टोंक सड़क मार्ग पर हजारीपुरा- गोवरधनपुरा मोड पर शनिवार रात्रि को हुए एक सड़क हादसे में दो लोग गंभीर घायल हो गए।सूचना पर मौके पर पहुची डिग्गी थाना पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुँचाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार लावा-टोंक सड़क मार्ग पर हजारीपुरा- गोवरधनपुरा मोड पर शनिवार रात्रि को टोंक की तरफ से आ रही एक स्विफ्ट कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रैक्टर से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैकर चकनाचूर हो गया। इस हादसे में लावा गांव निवासी देव लाल गुर्जर सहित कार चालक राम दयाल निवासी सेलसागर पचेवर घायल हो गया। हादसे की सूचना पर डिग्गी थाना पुलिस मौके पर पहुची ओर घायलों को तत्काल 108 एंबुलेंस की सहायता से डिग्गी के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया। वही लावा निवासी देवा गुर्जर की हालत गंभीर होने पर टोंक रेफर किया गया