विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता ने मालपुरा पहुंचकर कार्यालय का निरीक्षण करने सहित अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए व उपभोक्ताओं की समस्याओं को लेकर जनसुनवाई की। जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड़ मालपुरा कार्यालय के सहायक अभियंता कदम वशिष्ठ ने बताया कि जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड टोंक अधीक्षण अभियंता जे के मिश्रा द्वारा सहायक अभियंता कार्यालय मालपुरा का निरीक्षण एवं समीक्षा बैठक का आयोजन किया किया गया। उक्त निरीक्षण मे अधीक्षण अभियंता द्वारा सतर्कता जांच के आवंटित लक्ष्यों की प्राप्ति, स्थायी रूप से कटे हुये कनेक्शनों की जांच करने, खराब मीटरों को प्राथमिकता से बदलने, लंबित कनेक्शनों को प्राथमिकता से जारी करने एवं बकाया वसूली के निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता द्वारा जनसुनवाई कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमे उपखंड के विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया गया।