राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मालपुरा में विभागीय निर्देशानुसार शाला प्रबंधन एवं विकास समिति सभा का आयोजन किया गया। जिसमें संस्था प्रधान गिरधर सिंह ने विद्यालय में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी एवं भविष्य में होने वाली विकास कार्यों की रूपरेखा पर सदस्यों के साथ विचार विमर्श किया। प्रबंधन समिति एडवोकेट राजकुमार जैन, पूर्व प्रधानाचार्य हरिनारायण विजय, गीता वालिया, पालिका उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सैनी, उस्मान नागौरी, सारिका पारीक, विद्यालय के प्राध्यापक राजकुमार वर्मा एवं विद्यालय प्रतिनिधि रेणुका डांगी उपस्थित रहे।