उपखंड के सदरपुरा गांव में उस समय बडा हादसा होते होते टल गया जब एक मंजिला पक्का मकान भर-भराकर ढह गया। गनीमत यह रही कि हादसे में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई। वही मलबे में घरेलू सामान और कृषि उपकरण ट्रैक्टर, कुट्टी मशीन सहित अन्य उपकरण दब गए। जिससे पीडीत को लाखों रुपयों का नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार नन्दलाल और अम्बालाल चौधरी के मकान की छत अचानक भर-भराकर धराशायी हो गई। गनीमत यह रही कि मकान ढहा उस समय घर में कोई मौजूद नही था। जिससे एक बडा हादसा होते होते टल गया। मकान ढहने की सूचना से गांव में हडकम्प मच गया और भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। जहां हादसे में किसी प्रकार की कोई जनहानि नही होने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी मालपुरा थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची मालपुरा थाना पुलिस ने जेसीबी मशीन की मदद से मलबे को हटवाया। मालपुरा थाने के एएसआई सियाराम ने बताया कि मकान के मलबे के नीचे घरेलू सामान सहित कृषि उपकरण दबने से पीडीत को लाखों का नुकसान