वृक्षारोपण वार्षिकोत्सव” का सफलतापूर्वक किया आयोजन

0
28

जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार, महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत 15 जुलाई वृक्षारोपण दिवस पर आगामी मानसून में पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ आसपास के माहौल को हरा भरा खुशनुमा एवं सुंदर बनाने हेतु तहसील कार्यालय, दूनी मे जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल के कर कमलों से वृक्षारोपण किया जाकर “वृक्षारोपण वार्षिकोत्सव” का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। जिसमें राज्य सरकार के निर्देशानुसार ,छायादार एवं फलदार पौधों के रोपण को प्राथमिकता देते हुए शीशम, नीम, गुलमोहर ,करंज, शहतूत ,अशोक आदि प्रकार के लगभग 50 वृक्ष प्रथम चरण में तहसील कार्यालय परिसर में लगाए गए। जिसमें जिला पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुखराम खोखर की भी सार्थक उपस्थिति रही। साथ ही, तहसीलदार दूनी विनीता स्वामी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, थानाधिकारी दूनी, सरकारी अधिकारी व कर्मचारीगण, राजस्व कार्मिक तहसील स्टाफ के समस्त कार्मिक,स्थानीय भामाशाह आदि उपस्थित रहे व कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here