मालपुरा नगर पालिका द्वारा संचालित कचरा संग्रहण वाहन के चालकों ने छह माह से बकाया चल रहे वेतन के भुगतान की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी डॉ राकेश कुमार मीणा को ज्ञापन सौपा है। सौपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि नगरपालिका में कार्यरत 8 कचरा संग्रहण वाहन चालकों को गत 6 माह से वेतन नहीं दिया जा रहा है। तथा अब भुगतान नहीं कर सफाई कर्मचारियों को ही उनकी जगह वाहन चलाने के लिए कहा जा रहा है। ज्ञापन में यह भी बताया गया है कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौरान कचरा संग्रहण के कार्य को किए जाने के बावजूद हमें हमारे मूल वेतन के लिए परेशान होना पड़ रहा है। जो प्रशासन के लिए शर्मनाक बात है। ज्ञापन के माध्यम से जल्द बकाया भुगतान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इससे पहले कचरा संग्रहण वाहन चालकों ने नगर पालिका पर प्रदर्शन किया।