किसानों, मजदूरों, पशुपालकों व भाजपाईयों के साथ उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

0
79
Subdivision officer along with farmers, laborers, cattle ranchers and BJP submitted a memorandum to the Chief Minister
Subdivision officer along with farmers, laborers, cattle ranchers and BJP submitted a memorandum to the Chief Minister

विधायक चौधरी ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र मालपुरा-टोडारायसिंह में लगातार भारी बरसात से फसलों में हुए खराबे की गिरदावरी करवाने, प्रभावित किसानों को अविलम्ब मुआवजा राशि दिलवाने, आगामी फसलों के लिए खाद-बीज व डीएपी की नि:शुल्क व्यवस्था करवाने, अतिवृष्टि से बेघर हुए किसानों, मजदूरों व गरीबों को पी एम आवास योजना सूची में जोड कर लाभान्वित किए जाने तथा लम्पी रोग से ग्रसित गौवंश के लिए टीकाकरण की सुनिश्चितता किए जाने एवं मृत गौवंश के पशुपालकों को मुआवजा दिलवाए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है। लेकिन दुर्भाग्य का विषय है कि वर्तमान कांगे्रस सरकार व इनके मंत्री विधायकों को सिर्फ अपनी कुर्सी की चिंता है। सरकार द्वारा आपसी खींचतान व लडाई के अतिरिक्त किसी भी वर्ग को राहत देने का काम नहीं किया गया है जिससे समस्त वर्ग त्रस्त है। सम्पूर्ण प्रदेश में कांगे्रस सरकार में भ्रष्टाचार, अराजकता, महिला उत्पीडन, बलात्कार, अपराध, बेरोजगारी, खाद-बीज की किल्लत, लाल फीताशाही का आलम है लेकिन अपने राजनैतिक आकाओं को खुश करने तथा अपनी कुर्सी बचाने की चिंता में जनता को भूल चुकी सरकार को जनता और अधिक बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण क्षेत्र के किसान, पशुपालक, मजदूर व अन्य आमजन की भावनाओं के अनुरूप यह ज्ञापन पेश कर सरकार से मांग करते है कि क्षेत्र में लगातार भारी बरसात से हुए फसल खराबे की जल्द से जल्द गिरदावरी करवा कर प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दिलावाया जावे। आगे आने वाली फसलों की बुवाई के लिए खाद-बीज-डीएपी का नि:शुल्क वितरण करवाए जाने की सुनिश्चितता करे तथा बेघर हुए किसानों, मजदूरों व गरीबों को पीएम आवास सूची में जोडा जाकर उनको पक्का आवास उपलब्ध करवाने की सुनिश्चितता करे तथा लम्पी रोग से ग्रसित गौवंश के लिए शत-प्रतिशत टीकाकरण की व्यवस्था करे व बीमारी से ग्रसित होकर मृत हो चुके गौवंश पालकों को मुआवजा राशि दिलवाने के आदेश प्रदान करे। समय रहते उक्त संवेदनशील मागों पर विचार कर सरकार समस्याओं के समाधान की व्यवस्था करे अन्यथा आक्रोशित किसान, मजदूर व गरीबों के हक की लडाई के लिए जनता को आन्दोलन की ओर अग्रसर होना पडेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी की चेतावनी भी दी है। मालपुरा-टोडारायसिंह विधायक कन्हैयालाल चौधरी के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र के हजारों किसानों, व्यापारियों, भारतीय जनता पार्टी के श्रेष्ठ पर वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बंधुओं एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। प्रात: 11 बजे डाक बंगला मालपुरा एकत्रित हुए जहां पर भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल अध्यक्ष तिलोकचंद जैन, लावा मंडल अध्यक्ष मदनलाल सैनी, लांबाहरिसिंह मंडल अध्यक्ष रमेशचंद्र वैष्णव, पचेवर मंडल अध्यक्ष अरविंद जैन, संवारियां मंडल अध्यक्ष गोपाल सिंह, मोर मंडल अध्यक्ष हंसराज गुर्जर, जिला परिषद सदस्य किशनलाल बैरवा, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष श्योराज ममाणा, प्रधान सकराम चोपड़ा एवं पार्टी के श्रेष्ठ और वरिष्ठ पदाधिकारियों ने संबोधित किया। अंत में विधायक कन्हैयालाल चौधरी ने संबोधित किया। संचालन पूर्व जिला मंत्री नरेंद्र कुमार जैन नीटू ने किया। हजारों किसान भाईयो के साथ विधायक ने पैदल मार्च करते हुए उपखंड कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here