स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल विद्यालय में आज गांधी व शास्त्री जी का जन्म जयंती वर्ष बड़े धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम का प्रारंभ प्रधानाचार्य जगदीश सिंह ने भारत के दोनों महापुरुषों के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर माल्यार्पण किया। उसके पश्चात सर्वप्रथम गांधी जी एवं शास्त्री जी के जीवन पर विद्यार्थियों ने अपने-अपने विचार हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में प्रकट किए। छात्रा सुहानी सोनी, आलिया नकवी, रानू शर्मा ने दोनों ही महापुरुषों के जीवन पर विचार प्रकट किए। कक्षा 6 की छात्राओं द्वारा गांधी जी एवं उनके तीन बंदरों की जीवंत झांकी प्रस्तुत कर प्रशंसा बटोरी वहीं आस्था एंड पार्टी ने गांधी जी के प्रिय भजन प्रस्तुत कर वाहवाही हासिल की। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम गायन आदि प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के दौरान स्टाफ अरुण मीणा, सत्यनारायण गुर्जर, कमलेश, गजेंद्र, शाला सचिव अरविंद त्रिपाठी, कार्यक्रम प्रभारी तेजेश्वरी सरावता, अर्चना वलिया, शहनाज बानो, भागचंद शर्मा, हंसराज, जितेंद्र, सुधीर चंदेल, गोपाल सैन, बृजमोहन माहेश्वरी सहित अन्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन छात्रा अंजली चौधरी एवं अब्बू कासिम द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय स्टाफ सदस्यों एवं विद्यार्थियों द्वारा जीवन में तम्बाकू उत्पाद एवं पॉलीथीन का प्रयोग कभी नहीं करने की शपथ ली गई।