राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मालपुरा में शनिवार को प्रधानाचार्य गिरधर सिंह की अध्यक्षता में राज्य सरकार के निर्देशानुसार छात्र अभिभावक परिषद एंव विद्यालय विकास समिति की संयुक्त बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में बड़ी संख्या में अभिभावक व समिति के सदस्य मौजूद रहे। प्रधानाचार्य ने 18 जनवरी से दोबारा छात्रों हेतु विद्यालय खुलने से संबंधित निर्देशो के बारे में अभिभावकों को जानकारी दी एवं आश्वस्त किया कि अब छात्रों के अध्ययन में कोई कसर नही छोड़ी जाएगी,जो भी अब तक पढ़ाई का नुकसान हुआ है वो पूरा करवाया जाएगा सचिव डॉ राजकुमार वर्मा ने विद्यालय संचालन के दौरान कोविड-19 एडवाइजरी की पालना को लेकर की गई तैयारियों की जानकारी दी।