आगामी कार्यक्रमों को लेकर विद्यार्थी परिषद की बैठक सम्पन्न

0
87

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मालपुरा नगर की एक आवश्यक बैठक आदर्श विद्या मंदिर में सम्पन्न हुई। जिसमें परिषद के विभाग संगठन मंत्री भगवत सिंह मालपुरा प्रवास पर रहे। जिला सह संयोजक धारा सिंह फागणा ने बताया कि बैठक में विद्यार्थी परिषद के संगठनात्मक कार्यक्रम सदस्यता अभियान, नगर अभ्यास वर्ग, महाविद्यालय ईकाई का गठन आदि विषयों पर चर्चा के साथ आगामी दिनों में आने वाले त्यौंहारों एवं दैनिक जीवन में चायनीज सामानों का बहिष्कार अभियान, 19 नवम्बर को रानी लक्ष्मीबाई जयंती कार्यक्रम सहित अन्य कार्यक्रमों के आयोजन पर चर्चा हुई। बैठक में जिला संगठन मंत्री दीपक कुमार ने आगामी दिनों में सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर संगठन के विस्तार एवं संगठन हित को ध्यान में रखते हुए कार्य करने का संकल्प लिया गया। बैठक में विद्यार्थी जुडे सभी प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here