नगरपालिका मालपुरा की ओर से करवाए जा रहे विकास कार्यो एवं सौन्दर्यकरण योजना के तहत रविवार को मालपुरा-जयपुर सडक मार्ग के शहरी सीमा क्षेत्र में प्रवेश मार्ग पर लगाई गई स्ट्रीट लाईटों का बटन दबाकर शुभारभ किया गया। संत श्री निर्मलदास जी महाराज, आश्रम फलौदी बालाजी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोरधन लाल सौंकरिया, पालिकाध्यक्ष आशा-महावीर नामा, युवा नेता हंसराज गाता, एड रवि जैन ने जयपुर रोड पर नगरपालिका पार्षदगण एवं प्रबुद्धजन की मौजूदगी में बटन दबाकर स्ट्रीट लाईटों को शुरू किया। जिसका उपस्थित जनसमुदाय ने तालियों की गडगडाहट से स्वागत किया व आमजन ने पालिकाध्यक्ष का आभार जताया। मालपुरा-जयपुर सडक मार्ग के शहरी सीमा क्षेत्र में प्रवेश मार्ग पर लगाई गई स्ट्रीट लाईटों का बटन दबाकर शुभारभ किया गया। बटन दबाने के साथ ही शहरी सीमा में सडक के दोनों ओर लगाई गई स्ट्रीट लाईटों की दूधिया रोशनी से जगमगाए सडक मार्ग को देखकर लोगों ने पालिका की ओर से करवाए जा रहे विकास कार्यो की श्रृंखला की जमकर सराहना की। पालिकाध्यक्ष आशा-महावीर नामा ने विकास कार्य को जनता को समर्पित करते हुए कहा कि शहर में पालिका की ओर से आमजन की मांग के अनुसार विकास कार्य एवं शहर का सौन्दर्यकरण किए जाने के लिए योजनाबद्ध तरीके कार्य करवाए जा रहे है।