बृजलाल नगर क्षेत्र की कल्याण कॉलोनी में अज्ञात चोरों ने दिनदहाडे एक सूने घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए घर में रखी एक लाख रूपयों की नगदी व सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थानाधिकारी नवनीत व्यास ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया तथा मौके से साक्ष्य जुटाए व पडौसियों से पूछताछ की। प्राप्त जानकारी के अनुसार बृजलाल नगर क्षेत्र की कल्याण कालोनी निवासी कृष्णगोपाल शर्मा के घर में पर दिन के समय कोई मौजूद नहीं थाद्ध वह स्वयं खेत पर गया हुआ था तथा परिवार की महिलाएं कृषि कार्य से खेत पर गई हुई थी। इसी मौके पर का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर कमरे का ताला तोडा व कमरें में रखी आलमारी को खोलकर उसमें रखी एक लाख रूपयों की नगदी सहित चार-पांच तोले सोने एवं चांदी के जेवरात चुरा कर मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी तब हुई जब खेत से महिलाएं घर लौटी तो घर पर कमरे के किवाड खुले मिले तथा कमरे में आलमारी का सामान बिखरा पडा मिला। महिलाओं ने तत्काल मोबाईल पर कृष्णगोपाल को सूचित किया। आवासीय कॉलोनी में दिन-दहाडे चोरी की वारदात आस-पास तेजी से फैल गई जिससे मौके पर लोगो की भारी भीड हो गई। पीडीत कृष्णगोपाल ने तत्काल थाना पुलिस को सूचित किया। थानाधिकारी नवनीत व्यास ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया व परिजनों एवं पडौसियों से पूछताछ की। पीडीत की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।