श्रीगंगानगर. शहर के पास पदमपुरा कस्बे में रविवार शाम हुए हादसे के बाद सीएम राजे ने ट्वीट कर मामले में जांच के आदेश दिए।सीएम राजे ने अपने ट्वीट में लिखा कि श्रीगंगानगर के पदमपुर में ट्रेक्टर प्रतियोगिता के दौरान हुए हादसे का समाचार सुन मन व्यथित है। सम्बंधित अधिकारियों को हादसे की जांच करने, घायलों का शीघ्र उपचार सुनिश्चित करने तथा प्रभावितों एवं उनके परिजनों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दे दिए गए हैं।अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा कि श्रीगंगानगर में ट्रैक्टर रेसिंग के आयोजन के दौरान टीन शेड गिरने का हादसा अत्यंत दर्दनाक एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। हादसे में कई लोगों की जान जाने की जानकारी से बेहद व्यथित हूँ, वहीं बड़ी संख्या में लोगों के घायल होने एवं मलबे में दबे होने की भी जानकारी मिली है।
इसके साथ उन्होंने एक दूसरे ट्वीट में लिखा कि स्थानीय प्रशासन त्वरित राहत एवं बचाव कार्य कर सभी को निकाले,घायलों को रेस्क्यू कर शीघ्र अस्पताल पहुंचाया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए की उन्हें तुरंत उचित उपचार मिले। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।पदमपुर कस्बे में रविवार शाम धान मंडी में ट्रैक्टर रेस हो रही थी। इस दौरान मंडी का टीन शेड अचानक गिर गया। इस पर करीब डेढ़ हजार लोग बैठे थे। प्रशासन के मुताबिक, 17 लोग घायल हैं।