महेश शर्मा बस्सी
श्री राम मंदिर निर्माण संदेश यात्रा का आयोजन हुआ आयोजन में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया बता दें कि यात्रा कई गांव से गुजरी जिसमें श्रीराम के नारे लगाते हुए श्री राम के भक्त गांव गांव पहुंचे, यह भगवान श्री राम की शोभा यात्रा ना तो किसी पार्टी ना ही किसी संगठन के द्वारा निकाली गई है यह यात्रा ग्राम पंचायत के आम लोगों के सहयोग और उनके साथ निकाली गई है यात्रा ग्राम पंचायत फालियावास के रातनाथ मंदिर से विधि विधान व पूजा अर्चना के साथ रवाना हुई जो की श्रीरामपुरा,रामसिंहपुरा, हिंगोनिया, बूड़थल, साँख खिजूरिया , .महाराजपुरा वह गुढ़ावास सही अनेक गाँवों से होते हुए फालियावास पहुंची बता दे की राम भक्तों ने डीजे की धुन में नाचते हुए श्री राम के जयकारे लगाते हुए करीब 40 से 50 किलोमीटर की दूरी तय की, लोक डाउन के बाद राजस्थान की यह पहली भगवान श्री राम की शोभा यात्रा रही होगी जिसमें इतने लोग शामिल हुए हैं यात्रा पर जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई और श्री राम के भक्तों को जगह जगह पर अल्पाहार करवाया गया।