श्री श्याम परिवार मौजमाबाद मालपुरा के सयुंक्त तत्वाधान में शाही निशान के साथ खाटूश्यामजी के दर्शनों के लिए 20 वीं विशाल पदयात्रा सोमवार को रवाना हुई। कस्बें के आदर्श नगर स्थित शिव मंदिर से पदयात्रा को क्षेत्रीय विधायक, पालिकाध्यक्ष महावीर-आशा नामा, भाजपा जिला मंत्री नरेंद्र जैन(नीटू), शहर मंडल अध्यक्ष दिनेश विजय व पदयात्रा संघ के गिर्राज सोनी ने शाही निशान की विधिवत पूजा अर्चना आरती कर रवाना किया। जुलूस में बेंड-बाजों के साथ नाचते गाते, शाही निशान को हाथों में लेकर महिलाएं-पुरुष पदयात्री श्री श्याम बाबा के भजन व जयकारे लगाते रवाना हुए। इससे पहले श्याम परिवार की और से सभी अतिथियों दुपट्टा व श्रीकृष्ण की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर विधायक व पालिकाध्यक्ष महावीर आशा नामा ने कुशलता की कामना की। पदयात्रा संघ के गिरिराज सोनी ने बताया कि पदयात्रा कुडली, मौजमाबाद, बंधे बालाजी, भोजपुरा होते हुए 16 मार्च को खाटूधाम पहुंचकर बाबा श्याम के दर्शन करेंगे।