भूमिहीन एवं आर्थिक रूप से पिछड़े पशुपालकों को सिरोही नस्ल की बकरियाँ वितरित की

0
31
Sirohi breed goats were distributed to the landless and economically backward cattle farmers.
Sirohi breed goats were distributed to the landless and economically backward cattle farmers.

केंद्रीय भेड़ एवं ऊँन अनुसंधान संस्थान अविकानगर में चल रही फार्मर फ़र्स्ट परियोजना के अंतर्गत संस्थान के बकरी सेक्टर पर “जीविकोपार्जन हेतु सिरोही नस्ल बकरी वितरण कार्यक्रम” आयोजित किया गया जिसके अन्तर्गत 9 भूमिहीन व आर्थिक रूप से पिछड़े पशुपालकों को सिरोही नस्ल की 27 बकरियाँ वितरित की । निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर बताया कि भेड़ पालन के साथ-साथ बकरी पालन भी किसानों की आमदनी बढ़ाने एवं आजीविका सुदृढ़ीकरण हेतु बेहतरीन स्त्रोत है । इस अवसर पर डॉ एस सी शर्मा, डॉ एस एस मिश्रा, डॉ पी के मल्लिक, डॉ एल आर गुर्जर एंव परियोजना प्रधान अन्वेषक डॉ एस एस डांगी मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here