श्री मोहनगिरी पर्वत परिक्रमा संघ के तत्वाधान में श्रावण बुदी हरियाली अमावस्या शनिवार को प्रात: 6 बजे से परिक्रमा का शुभारम्भ होगा। गिरिराज सैनी ने बताया कि शनिवार को नमूकिया गांव के रघुनाथ मंदिर से प्रारम्भ होकर यात्रा घाटी बालाजी मंदिर पहुंचेगी। मोहनगिरी पर्वत में घाटी बालाजी मंदिर से भैंरूशिल्ला, ऊन की माताजी, पंचकुंड महादेव, अन्नपूर्णा माताजी, गुदडदास जी की गुफा, संत मोतीगिरी जी आश्रम, खोडया भैंरू जी, चश्मा जी के बालाजी, मंझौला के प्रमुख धार्मिक स्थल, घाटी नाका वाले भैंरूजी, भडंगदास जी की गुफा चांदसेन, हनुमान मंदिर चांदसेन, जैलम्या माताजी से होकर पदयात्रा घाटी बालाजी मंदिर पहुंचकर सम्पन्न होगी। उल्लेखनीय है कि अरावली पर्वतमाला श्रेणी की पहाडी जो चांदसेन से टोरडी के मध्य स्थित है इसे मोहनगिरी के नाम से जाना जाता है।