शिव पंचायत प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए निकाली शोभायात्रा

0
234

(मालपुरा)- क्षत्रिय खटीक समाज सेवा समिति मालपुरा के तत्वाधान में बुधवार को शिव पंचायत प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजित हुआ जिसके लिए समाज की महिलाओं से भव्य कलशयात्रा निकाली। प्रदेश सचिव महावीर बडगुर्जर ने बताया कि महोत्सव के अन्तर्गत प्रात: 7 बज। बैण्डबाजों, घोडी-बग्घी, ऊं ट-घोडों के शाही लवाजमे के साथ कलशयात्रा शिव मंदिर से प्रारम्भ हुई जो गांधीपार्क, नवीन मंडी, बस स्टैण्ड होते हुए कार्यक्रम स्थल ट्रक स्टैण्ड स्थित मंदिर पहुंचकर सम्पन्न हुई। कलशयात्रा में समाज की 111 महिलाओं ने सिर पर मंगल कलश धारण करी मंगलाचार गाया तो पुरूष रामधुनी करते हुए कलशयात्रा में भगवान के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। मुख्य यजमान रामधन नावरिया व अन्य परिजनों ने मूर्तियों को सिर पर धारण करने का सौभाग्य कमाया तथा मूर्तियों की नगर परिक्रमा सम्पन्न करवाई गई। मंदिर में पण्डितों के सामूहिक मन्त्रोच्चार के बीच मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा की गई। इस अवसर पर विश्व कल्याण की कामना से 15 हवन कुंड में यजमानों द्वारा आहुतियां दी गई। दोपहर 12 बजे शिव पंचायत की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर समारोह आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक, अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष सपना टेमानी, विशिष्ठ अतिथि टोडारायसिंह नगरपालिका अध्यक्ष संत कुमार जैन, सत्यनारायण दायमा, शिवजीराम बम्बेरवाल, डॉ.कैलाश सामरिया, लालचंद बम्बेरवाल व भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष दिनेश विजय रहे। साथ ही समारोह में प्रदेश सचिव महावीर बडगुर्जर, समाज अध्यक्ष रामधन नावरिया, संरक्षक टीकाराम बडगुर्जर, उपाध्यक्ष रामजीवन खींची, सचिव औमप्रकाश बम्बेरवाल, नानूलाल नावरिया, धन्नालाल, हंसराज तोषावडा, पूर्व सीआर बदरी लाल, हरिराम, रामसहाय, चांदमल, धन्नालाल खींची सहित समाज के प्रदेश व जिले सहित स्थानीय स्तर के प्रबुद्धजन मौजूद रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here