निर्जला एकादशी व्रत सबसे कठोर व्रतों में एक है। इस दिन साधक पानी का एक बूंद भी ग्रहण नहीं करता। वैसे, इस दिन भगवान विष्णु की पूजा के साथ दूसरे लोगों को पानी पिलाने का विशेष महत्व है। कहा जाता है कि आप इस दिन अगर लोगों और दूसरे जीव को पानी पिलाते हैं तो आपको पूरे व्रत का ही फल मिल जाता है। निर्जला एकादशी व्रत के मौके पर मालपुरा शहर में जगह-जगह लोगों ने शिविर लगाकर राहगीरों को शरबत वितरण किया। भीषण गर्मी में मीठा शरबत पीकर लोगों ने राहत महसूस की। वहीं श्रद्धालुओं ने घरों पर भी व्रत रखकर भगवान विष्णु की पूजा अर्चना की। पूजा के साथ-साथ श्रद्धालुओं ने विभिन्न वस्तुओं का दान भी किया। शहर में सामाजिक संगठनों युवा समाजसेवियों दावरा व्यास सर्किल सहित नवीन मण्डी बाजार में आने जाने वाले सभी राहगीरों को मीठा मिल्करोज पिलाया गया।  ईस मोके पर समाजसेवी दिनेश विजय ने बताया की बड़ी खुशी होती है, इन युवाओं को देखकर कि अब युवा सामाजिक कार्यों के साथ-साथ धार्मिक कार्यों में भी अपना पूरा सहयोग देते हैं। भीषण गर्मी में लोगों को ठंडा पानी व शर्बत देने से बड़ा पुण्य का काम कोई नहीं है। इस मौके पर दिनेश विजयवर्गीय, गोवर्धन शर्मा, शिवम शर्मा, जयकिशन सैनी आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here