शहर के उद्यान गांधीपार्क में मंगलवार को सुबह उस वक्त पानी के फव्वारें चले जब गांधीपार्क में स्थित पेयजल टंकी से जाने वाली पेयजलापूर्ति के लिए डाली गई पाईपलाईन क्षतिग्रस्त हो गई। दरअसल नगरपालिका मालपुरा की जेसीबी से पार्क में खुदाई का कार्य करवाया जा रहा था। इसी दौरान जेसीबी मशीन का पंजा लगने से पाइपलाईन क्षतिग्रस्त हो गई जिससे दबाव के कारण पानी कई फीट उंचे फव्वारे के रूप में बहता रहा। नगरपालिका के अधिकारी-कर्मचारी कुछ समझ पाते उससे पहले ही भारी मात्रा में पानी बहने लगा। मौके पर मौजूद नगरपालिका कर्मचारियों ने जलदाय विभाग के अधिकारियों-कर्मचरियों को दूरभाष पर सूचना देने का प्रयास किया गया लेकिन अधिकांश अधिकारियों के तबादले हो जाने के कारण समय पर कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा जिससे लगभग 1 घण्टे तक पानी व्यर्थ बहता रहा। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे जलदाय विभाग के कर्मचारियों ने टंकी से की जाने वाली आपूर्ति का वॉल्व बंद करवा कर बहते हुए पानी को रोका तथा पाईपलाईन की मरम्मत का कार्य शुरू किया गया।