आचार्य श्री 1008 इन्द्रनंदी जी महाराज के सान्निध्य में श्री शांतिनाथ महिला मंडल की ओर से जरूरतमंद विद्यार्थियों को जर्सियां वितरित की गई। श्री शांतिनाथ महिला मंडल की अध्यक्षा गुंजन मित्तल ने बताया कि दिगम्बर आदिनाथ स्कूल जो कि पाश्र्वनाथ मंदिर में संचालित है में अध्ययनरत विद्यार्थियों को श्री शांतिनाथ महिला मंडल की सदस्याओं द्वारा जर्सियां वितरित की गई। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ सदस्य सहित समिति अध्यक्ष महावीर जैन, गुलाब चंद कागला, कैलाश जैन, मंडल सदस्य सुनीता लावा, संगीता कठमाणा, निशा ठैग्या, सरिता जैन, मधु कठमाणा, ममता जैन, गुडिया जैन, सरोज जैन, मोना जैन, रेखा जैन, अंकिता जैन, किरण जैन, मेघा जैन, अंतिमा जैन उपस्थित रह।