भारत सरकार की युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के स्वायत्तशासी संगठन नेहरू युवा केंद्र टोंक के जिला युवा अधिकारी हितेश कुमार के निर्देशानुसार शास्त्री नगर मालपुरा में स्वामी विवेकानंद जयन्ती के उपलक्ष्य पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्टी के दौरान युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानन्द की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया । गोष्टी को सम्बोधित कर रहे नरेन्द्र कुमार वर्मा ने स्वामी विवेकानन्द के वाक्यों के माध्यम से युवाओ को संदेश दिया उठो,जागो और तब तक मत रुको जब तक कि तुम अपने लक्ष्य की प्राप्ति नहीं कर लेते। इस दौरान एन.वाई वी नरेन्द्र कुमार वर्मा पुष्पेन्द्र तिवाड़ी, गिरधारी ठागरिया, लक्ष्मी नारायण वर्मा, राजकुमार,निर्मल ,लखन, आशीष सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।