सिमोन चौधरी का राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन, खेलप्रेमियों में हर्ष

0
49

अजमेर में मेयो कॉलेज में 9 व 10 दिसम्बर को आयोजित राजस्थान राज्य स्तरीय 14 वर्षीय स्कूली बेडमिंटन टीम चयन ट्रायल में सिमोन चौधरी मालपुरा (टोंक)ने कोटा की अदिति शर्मा को 15-12, 15-11 से जोधपुर की खुशबू को 15-11, 12-15, 15-11 से अलवर की पूजा मीणा को 15-11, 15-16 से गंगानगर की ज्योति को 15-10, 15-11 से सेमल गोयल मेयो कॉलेज अजमेर को 15-10, 15-7 से व खुशी पुनिया झुंझुनूं, इशिका अग्रवाल भीलवाड़ा आदि 10 मे से 8 खिलाडियों को हराकर बेंगलोर में 20 से 24 दिसम्बर तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजस्थान टीम में चयनित 5 खिलाडयि़ों में 3 (तीसरे) स्थान पर खेलने के लिए स्थान पक्का किया है। ज्ञात हो कि उक्त सभी खिलाड़ी जिनको सिमोन ने हराया है राज्य से बाहर बेंगलोर, हेदराबाद, बहादुरगढ, दिल्ली आदि स्थानों पर अंतरराष्ट्रीय व नामी राष्ट्रीय प्रशिक्षकों से सुसज्जित अन्तर्राष्ट्रीय मानकों से पूरी तरह पूर्ण आधुनिक सुविधा सम्पन्न अकेडमियो मे प्रशिक्षण ले रही हैं। जबकि सिमोन ग्राम अम्बापुरा में रामावतार शर्मा वरिष्ठ अध्यापक रा. उ.मा.वि. तिलांजू की देखरेख में बेडमिंटन का प्रशिक्षण ले रही है। सिमोन चौधरी की इस उपलब्धि पर टोंक जिले के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here