जयपुर साहित्य संगिति संस्था पिछले दो वर्षो में प्रकाशित पुस्तकें पुरस्कार हेतु आमंत्रित करती है और वरिष्ठ कवि, लेखकों एवं साहित्य के विद्वानों द्वारा मूल्यांकन के बाद काव्य, कहानी एवं उपन्यासों पर पुरस्कार देकर कवि एवं लेखकों को सम्मानित करती है। मालपुरा के कवि आर.एल.दीपक को उनकी चर्चित पुस्तक प्रीत नवनीत पर वर्ष 2023 का पुरस्कार देने की घोषणा संस्था ने की है। इस पुस्तक में कृष्ण की बाल लीलाएँ, राधा, रास एवं उद्वव-गोपी संवाद शुद्ध हिन्दी के घनाक्षरी छंदों में वर्णित है। क्षेत्र के प्रसिद्ध कवि आर एल दीपक द्वारा अनेक विधाओं पर स्वरचित कई पुस्तके प्रकाशित होा चुकी है जिसमें उन्होंने अलग-अलग विषयों पर शानदार लेखन कार्य किया है। कवि दीपक द्वारा रचित पुस्तक प्रीत-नवनीत को लेकर वे काफी सुर्खियां बटोर चुके है तथा कवि सम्मेलनों के मंच पर भी श्रोताओं द्वारा इस पर भरपूर प्रशंसा प्राप्त की जाती रही है। कवि दीपक की इस उपलब्धि पर साहित्य प्रेमियों, इष्ठमित्रों, शिक्षविदों सहित कविताकारों में हर्ष व्याप्त है तथा कवि दीपक को बधाईयां देने का दौर लगातार जारी है।