लोकसभा चुनाव-2024 के तहत मंगलवार, 04 जून 2024 को मतगणना होगी। इसी कड़ी में सोमवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में मतगणना दलों का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया। मतगणना दलों का तृतीय एवं अंतिम रेंडमाइजेशन मंगलवार सुबह होगा। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित, केन्द्रीय सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक श्रीमती कामिनी चौहान रतन सहित अन्य केन्द्रीय चुनाव पर्यवेक्षक, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री सुरेश कुमार नवल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलिमा तक्षक मौजूद रहे।