वैश्विक महामारी कोरोना से चल रहे युद्ध के दौर में युद्धवीरों एवं आमजन को राहत देने के लिए वैक्सीनेशन अभियान पूर्ण गति के साथ लगातार जारी है जिसके चलते गुरूवार को मुख्यालय पर एसडीएम डॉ. राकेश कुमार मीणा, नगरपालिका ईओं राजूलाल मीणा को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई। खण्ड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव चौधरी ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 30 लोगों को कोरोना वैक्सीन की प्रथम तथा 54 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई। डॉ. चौधरी ने बताया कि उच्चाधिकारियों से प्राप्त निर्देशानुसार वैक्सीनेशन का कार्यक्रम दु्रत गति से चल रहा है तथा वरिष्ठ नागरिकों को पहली डोज लगाने का कार्य किया जा रहा है।