मलिकपुर, तिलांजू, डूंगरी कलां में सरपंचों ने संभाला पदभार

0
49

लाली देवी जाट ने पंचायत मलिकपुर, हनुमान पटेल ने तिलांजू तथा शंकर भडाना ने डूंगरी कलां में सरपंच पद का पदभार ग्रहण किया। नवनिर्वाचित सरपंचो ने उपसरपंच व वार्ड पंचों सहित ग्रामीणों की मौजूदगी में बड़ी धूमधाम से सरपंच पद का कार्यभार संभाला। इस मौके पर मलिकपुर में उपसरपंच समाजसेवी लक्ष्मी नारायण ग्राम विकास अधिकारी रामजी लाल गुर्जर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण लोग उपस्थित रहे यह जानकारी पंचायत सहायक पशुराम जाट ने दी। तिलांजू में उपसरपंच प्रतिभा गोयल सहित वार्ड पंच एवं ग्रामीण मौजूद रहे। डूंगरी में उपसरपंच कजोड, एडवोकेट नन्दलाल डोई, कांटोली सरपंच ब्रजेश गुर्जर सहित बडी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here