क्षेत्र की ग्राम पंचायत आंटोली के डेढ़ाणी गाँव में करीब 30 साल से बन्द पड़े रास्ते को सरपंच ने ग्रामीणों के सहयोग से खुलवाया।आंटोली सरपंच ओमा देवी साहू ने बताया कि डेढ़ाणी गाँव की बागरियान ढाणी जाने वाला रास्ता करीब 30 साल से दो पड़ोसियों के जमीन को लेकर बन्द पड़ा था।वहीं इस मामले को लेकर दोनों पक्षों को समझाकर बन्द पड़े रास्ते को जेसीबी मशीन की सहायता से खुलवाया गया है।जिसके कारण 30 वर्षो के लम्बे इन्तजार के बाद इस पुराने रास्ते पर लोगों का आगमन शुरू हो गया।सरपंच ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पुराना रास्ता अब 25 फीट चौड़ा करवा दिया गया।जिससे आगमन में आसानी होगी।इस मौके पर सरपंच ओमा देवी साहू,वार्ड पंच हरीराम गुर्जर, सुमेर सिंह,सोहन लाल,रामजी लाल सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।