संस्कृत शिक्षा विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार तीर्थनगरी डिग्गी में बुधवार से संस्कृत शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ हुआ। अजमेर संभाग की संभागीय संस्कृत शिक्षाधिकारी सीता देवी तोषनीवाल ने बताया कि बस स्टैण्ड स्थित मीणा धर्मशाला में संस्कृत शिक्षा अजमेर के तत्वाधान में अजमेर संभाग के संस्कृत के वरिष्ठ अध्यापकों का छह दिवसीय अनावासीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ शशिकांत शर्मा, उपनिरीक्षक एवं गोपालदत्त शर्मा सहायक उपनिरीक्षक के आतिथ्य में हुआ। विभाग में नवाचारों के क्रियान्वयन, संस्कृत सम्भाषण, संस्कृत विषय में आने वाली कठिनाईयों के निराकरण की दृष्टि से प्रशिक्षण आयोजित किया गया। दक्ष प्रशिक्षक सतीश पाटीदार एवं बद्रीविशाल विजय ने अलग-अलग सत्रों में प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया। शिविर में अजमेर संभाग के अजमेर, नागौर, टोंक व भीलवाडा के 50 से अधिक वरिष्ठ अध्यापक एवं अध्यापिका प्रशिक्षण ले रहे है।