डीईएलईडी की परीक्षा सपन्न होने के बाद स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल मालपुरा को कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर नगरपालिका की दमकल के जरिए सैनेटाईज किया गया। नगरपालिका की दमकल के जरिए सोडियम हाइपोक्लोराईट का स्प्रे छिडकाव किया गया। गृहरक्षक दल के आरिफ हसन व सुरेश खारोल ने दमकल की मदद से सैनेटाईज किया। प्रधानाचार्य जगदीश सिंह व सचिव अरविन्द त्रिपाठी ने इस सहयोग के लिए पालिकाध्यक्ष आशा-महावीर नामा का आभार जताया। उल्लेखनीय है कि सोमवार को विद्यालय में डीईएलईडी की परीक्षा सपन्न करवाई गई थी।