खाद्य एवं चिकित्सा विभाग की टीम सहित जिले की रसद, बाट माप की टीम के मालपुरा पहुंचने से व्यापारियों में हडकम्प मच गया। इसी बीच दल के सदस्यों ने विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थो की विभिन्न वस्तुओं के नमूने लिए। खाद्य एवं चिकित्सा विभाग सहित रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक ने सुभाष बाजार में घाटी बालाजी तेल एवं श्री गोल्ड स्टार ब्रांड सूजी, सहित टीम ने रवि कुमार एन्ड कंपनी के यहां से भी सैम्पल लिए। इधर त्यौंहारी सीजन में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत दल के आने की खबर से व्यापारियों में मचा हडकंप मच गया। डेयरी, बाट माप, रसद सहित चिकित्सा विभाग की टीम की कस्बे में संयुक्त कार्यवाही की गई। देर शाम तक टीम द्वारा मालपुरा में सैंपलिंग का काम लगातार जारी है। संयुक्त कार्यवाही के लिए पहुंचे दल में शामिल 8 लोगों की टीम ने लगातार कार्य किया। दीपावली पर्व के चलते शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत आज स्थानीय प्रशासन सहित रसद, चिकित्सा, बाट माप सहित डेयरी विभाग के अधिकारियों ने खाद्य पदार्थो का सैम्पल लिया। मोके पर तहसीलदार गम्भीर सिंह भी उपस्थित रहे। रसद एवं अन्य विभागों की संयुक्त टीम ने रीको स्थित तेल मिल गोयल प्रोटीन्स के यहां से लक्ष्मी ब्रांड तेल का सैम्पल लिया गया।