शिव मंदिर डिग्गी में सहस्त्रघट रूद्राभिषेक का हुआ आयोजन

0
44

श्री राजराजेश्वर विश्वेशवर विश्वनाथ शिव मंदिर डिग्गी में मन्त्रों द्वारा जाप कर आचार्य पंडित भवरलाल शर्मा, राजाराम शर्मा, दीनदयाल शर्मा डिग्गी, पंडित मास्टर भवरलाल शर्मा पीपलू के द्वारा मन्त्रों से रूद्राभिषेक एवं अभिषेक व सहस्त्रघट, जल अभिषेक किया गया,

सहस्त्रघट रूद्राभिषेक एवं जल अभिषेक रामधन जावल्या पीपलू, बन्नालाल देवन्दा, नारायण देवन्दा युवराज चकवाडा, गणेश भवंरिया कालू गियाड चौरु रामनारायण सरुडिया, राधेश्याम जेलवाल, रामकरण बुगालीया, जीतराम धान्धा, रामनिवास सगीवाल, रामप्रताप चौधरी एवं जाट समाज द्वारा जल अभिषेक किया गया।

यह भी देखे :-प्रतिभा सम्मान समारोह में मेधावियों का किया सम्मान

अपने उत्पाद, ब्रांड या प्रतिष्ठान के प्रचार-प्रसार हेतु अखबार व वेबसाइट पर विज्ञापन देने हेतु संपर्क करे

 उल्लेखनीय है कि जाट धर्मशाला डिग्गी में 2013 से रूद्राभिषेक एवं जल अभिषेक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

यह भी देखे :- 142 स्ट्रीट वेंडरों को चैक वितरित किए गए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here