रोटे. जयनारायण जाट अध्यक्ष और सुनील जैन सचिव के रूप में रोटरी क्लब मालपुरा ग्रीन की कमान संभालेंगे। रोटरी क्लब मालपुरा ग्रीन के आगामी सत्र 21-22 जो कि 1 जुलाई से प्रारंभ हो रहा है के अध्यक्ष के रूप में रोटे. जयनारायण जाट एवम् सचिव के रूप में सुनील जैन (कालेड़ा) नेतृत्व देंगें। इनके नामो की घोषणा क्लब की आयोजित बैठक में वर्तमान अध्यक्ष सीताराम वैष्णव ने की। इस पर सभी सदस्यों ने हर्ष व्यक्त करते हुए जाट व जैन को बधाई दी तथा माल्यार्पण कर मुंह मीठा करवाते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।