रोटरी क्लब मालपुरा ग्रीन का शपथ ग्रहण समारोह हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। समारोह में रोटे. भागचंद जैन ने अध्यक्ष पद की शपथ ली। रोटरी क्लब मालपुरा ग्रीन का शपथ ग्रहण समारोह महेश सेवा सदन में आयोजित किया गया। समारोह में जिला प्रान्तपाल डॉ. बलवन्त चिराना ने अध्यक्ष भागचंद जैन, सचिव अरविन्द काबरा सहित नवीन कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। नवीन अध्यक्ष भागचंद जैन ने पदाधिकारियों का आभार जताते हुए सभी क्लब साथियों को साथ्क लेकर चलने तथा क्लब के कार्यो से विशिष्ठ पहचान प्रस्तुत करने का भरोसा दिलाया। जैन ने कहा कि पीडीत मानवसेवा व समाजसेवा के लिए रोटरी किसी परिचय का मोहताज नहीं है। अल्प समय में अपने कार्यो से क्लब ने जो अमिट छाप छोडी है वो सराहनीय है तथा साथियों के सहयोग से इसे आगे ले जाने का प्रयास करूंगा। इस अवसर पर दूदू, टोंक, जयपुर सहित विभिन्न स्थानों के क्लब पदाधिकारियों सहित स्थानीय क्लब के सभी सदस्य मौजूद रहे। रोटरी क्बल मालपुरा ग्रीन द्वारा गौपाल गौशाला मालपुरा व पचेवर गौशाला में गायों के लिए चारे की गाड़ी भिजवाई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष भागचंद जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों गौशालाओं में क्लब द्वारा 65 हजार रूपए की लागत से पांच टन चारा भिजवाया गया है। चारे के वाहन को जिला प्रान्तपाल डॉ. बलवन्त चिराना ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान क्लब के सदस्य मौजूद रहे।