एक सप्ताह से आ रही गंदे व बदबूदार पेयजल आपूर्ति से नागरिकों में रोष

0
87

वार्ड 10 में डेयरी के सामने हो रही गंदे पानी की आपूर्ति, शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं जलदाय विभाग के अधिकारियों की अकर्मण्यता से वार्ड 10 के निवासी बार-बार शिकायतों के बावजूद 48 घण्टों में एक बार मिलने वाली आपूर्ति में गंदा व बदबूदार पानी पीने को मजबूर हो रहे है। खास बात यह है कि बार-बार शिकायतों के बावजूद विभाग की ओर से समस्या समाधान करने में कोई रूचि नहीं दिखाई जा रही है। जिसके बाद वार्डवासियों ने मंगलवार को जलदाय विभाग के कार्यालय पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। वार्डवासी रवि विजय ने बताया कि एक ओर जहां 48 घण्टों में पेयजलापूर्ति की जा रही है वहीं पिछले एक सप्ताह से वार्ड 10 में जयपुर रोड पर डेयरी के सामने वाले हिस्से में गंदे व बदबूदार पानी की आपूर्ति की जा रही है। विजय ने बताया कि पेयजलापूर्ति के दौरान आने वाले पानी की हालत ऐसी है कि पानी गंदा दिखाई देता है तथा उसमे से सीवरेज जैसी बदबू बाती है जिससे उसे पीना तो दूर खुले रखना भी कठिन हो रहा है। विजय ने बताया कि जलदाय विभाग के अधिकारियों को कई बार दूरभाष पर मौखिक सूचना दिए जाने के बावजूद कोई समाधान नहीं किया जा रहा है। विजय ने बताया कि सभी वार्डवासियों ने समस्या का समाधान नहीं किए जाने को देखते हुए मंगलवार को जलदाय विभाग के कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here