राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम वैशाली नगर आगार द्वारा राज्य सरकार की गाइडलाइन व मुख्यालय जयपुर के निर्देशानुसार दिनांक 10 जून 2021 से यात्रियों की सुविधा हेतु बसों का संचालन प्रारंभ किया जा रहा है जानकारी देते हुए आगार के मुख्य प्रबंधक विश्राम मीणा ने बताया कि वाहन में यात्रा के दौरान मास्क लगाना आवश्यक होगा एवं कोरोना गाइडलाइन नियमों का पूर्ण पालन करना होगा वैशाली नगर आगार द्वारा जयपुर से फागी, मालपुरा, केकड़ी ,शाहपुरा ,भीलवाड़ा, प्रतापगढ़ ,बांसवाड़ा ,उदयपुर ब्यावर, पारोली ,सांवरिया जी, चित्तौड़गढ़, दोसा, नदबई, नगर, डीग, खेड़ली, आदि मार्गों पर यात्रियों की उपलब्धता के अनुसार बसों का संचालन किया जाएगा। मुख्य प्रबंधक विश्राम मीणा ने दी जानकारी