मालपुरा-टोडारायसिंह मार्ग पर शुक्रवार को अम्बापुरा मालियों की ढाणी के पास एक रोडवेज बस बेकाबू होकर पलट गई। इस हादसे में रोडवेज बस में सवार करीब एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए मालपुरा के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हादसे में बदाम पत्नी रामप्रसाद खटीक निवासी मेहरु का खेड़ा एकता पत्नी राज नारायण पारीक निवासी गनेती कालू पुत्र छोटू नायक निवासी काली डूंगरी रघुनाथपुरा टोडारायसिंह अनोख देवी पत्नि बाबूलाल खटीक मेहरु का खेड़ा मालपुरा जगदीश पुत्र पांचू निवासी पुराण प्रियंका पुत्री महावीर प्रसाद जैन निवासी कुकड ललिता पत्नी राजेंद्र शर्मा निवासी काकलवाड़ टोडारायसिंह तथा चमेली पत्नी प्रभु दयाल गुप्ता टोडारायसिंह को घायल अवस्था में मालपुरा अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार शुरू किया उपचार में जुटे डॉ सामरिया ने बताया कि घायलों की हालत अधिक चिंताजनक नहीं है गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।