मालपुरा-अजमेर सडक मार्ग पर गुरूवार को तडके उस समय एक बडा होते होते टल गया जब नील गाय को बचाने के प्रयास में रोडवेज बस अनियंत्रित होकर गड्डे में जा गिरी लेकिन ईश्वरीय कृपा से कोई हताहत नहीं हुआ तथा बस में सवार सभी यात्री सकुशल रहे। बस में सवार सभी यात्रियों ने बडे हादसे से बचने पर ईश्वर का धन्यवाद ज्ञापित किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मालपुरा से अजमेर जाने वाली राजस्थान रोडवेज की अजमेर आगार की पहली बस गुरूवार सवेरे रूपाहेली गांव के पास नील गाय को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर खड्डे में जा गिरी। रोडवेज बस चालक की सूझबूझ से बडा हादसा होने से टल गया। बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित रहे।