तिलक बाल विद्यापीठ सीनीयर सैकेण्डरी स्कूल के विज्ञान संकाय के परिणामों में लोकेश पुत्र घासीलाल सैनी ने 92.20 प्रतिशत, छवि पुत्री महेन्द्र अग्रवाल ने 91.20 प्रतिशत तथा गौरव पुत्र रामविलास जांगिड ने 90.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। विद्यालय का विज्ञान संकाय का परिणाम 98.70 प्रतिशत रहा। वाणिज्य वर्ग के परीक्षा परिणामों में तिलक बाल विद्यापीठ सीनीयर सैकेण्डरी स्कूल की शिखा पुत्री सुरेन्द्र कुमार जैन ने 85.40 प्रतिशत, आर्यन पुत्र महावीर सेठी ने 83.80 प्रतिशत, कीर्ति पुत्री मुकेश विजय ने 82.80 तथा अक्षिता पुत्री हनुमान प्रसाद जैन ने 81.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वाणिज्य वर्ग के परिणामों में तिलक बाल विद्यापीठ सीनीय सैकेण्डरी स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित किए गए विज्ञान संकाय के परिणामों में तिलक बाल विद्यापीठ सीनीयर सैकेण्डरी विद्यालय ने 98.70 प्रतिशत, तिलक बाल निकेतन विद्यालय 96.10 प्रतिशत, शिवम मॉडर्न सीनीयर सैकेण्डरी स्कूल का 95.43 प्रतिशत, एमडी विद्यालय का 92.59 प्रतिशत तथा राजकीय उमा विद्यालय का 92.17 प्रतिशत परिणाम दिया।