तिलक बाल विद्यापीठ सीनीयर सैकेण्डरी स्कूल के विद्यार्थी लोकेश सैनी पुत्र घासीलाल सैनी निवासी डिग्गी को गुरूवार को संस्था सचिव प्रकाश चंद पाटनी, प्रधानाचार्य शैलेन्द्र पारीक सहित स्टाफ शिक्षकों ने विद्यार्थी के विज्ञान संकाय में श्रेष्ठ प्रदर्शन पर बधाई दी तथा माल्यार्पण कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। प्रधानाचार्य शैलेन्द्र पारीक ने बताया कि स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थी लोकेश सैनी ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा घोषित किए गए उच्च माध्यमिक कक्षाओं के विज्ञान संकाय के परिणाम में 92.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है व पीसीएम में मालपुरा तहसील में प्राथम स्थान प्राप्त करते हुए 96.67 प्रतिशत अंक अर्जित किए है। लोकेश को भौतिक विज्ञान में 99, रसायन शास्त्र में 93 तथा गणित में 98 अंक मिले है। इसी क्रम में स्कूल के छात्र आर्यन पुत्र महावीर कुमार सेठी निवासी डिग्गी ने भी कक्षा 12 के वाणिज्य वर्ग में 83.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यापीठ में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इस अवसर पर व्याख्याता सुरेन्द्र शर्मा, हेमराज सैपी व सौरभ जैन सहित संस्था सचिव पाटनी व प्रधानाचार्य शैलेन्द्र पारीक ने आर्यन को बधाईयां दी। छात्र आर्यन सेठी ने बताया कि वह भविष्य में एमबीए की पढाई करने का इच्छुक है।